विद्यालय से ही हमारा जीवन आगे बढ़ता है- महापात्रा
केंद्रीय विद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न
देवास। केंद्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस का वार्षिक उत्सव श्रम कल्याण पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि बी एन पी के महाप्रबंधक एवं विभाग प्रमुख एस महापात्रा, विशेष अतिथि सीआईएसएफ कमांडेंट शिवरतन सिंह मीणा एवं प्राचार्य भरत कुमार सेठ ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया। मां सरस्वती वंदना के साथ सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा सभी प्रदेशों के नृत्य किए गए एवं वाद विवाद,भाषण, लघु नाटक आदि प्रतियोगिताएं की गई। इस अवसर पर प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सभी परिजनों एवं अतिथियों ने तालियों की गूंज के साथ सभी का स्वागत किया। श्री महापात्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय से ही हमारा जीवन आगे बढ़ता है, इन्हीं बच्चों में से डॉक्टर, इंजीनियर, बड़े अधिकारियों के पद पर पहुंचकर हमारे देश का सर्वांगीण निर्माण करेंगे। यह देश की धरोहर है। महापात्रा ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को धन्यवाद देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विशेष रूप से बीएनपी के महाप्रबंधक केदारनाथ महापात्रा, सी एस पी विवेक सिंह चौहान, उप महाप्रबंधक नितिन कुमार दास, परीक्षित जोशी, संजय भावसार,डॉ. पियुष आचार्य, शशिकांत यादव आदि सहित बड़ी संख्या में परिजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बृजेश पाल ने किया एवं सभी का स्वागत आभार प्राचार्य भरत कुमार सेठ ने माना।