समाचार लाईन की खबर का असर खबर लगने के बाद अपडेट करवाये सार्वजनिक स्थानों पर लिखे नाम, नंबर

देवास। शहर के सार्वजनिक स्थानों पर समाज के सहयोग पाने और अपराधों की रोकथाम के लिए समाचार लाईन द्वारा गंभीरता से लेते हुए दो दिन पहले खबर लगाई गई थी देवास पुलिस द्वारा शहर में कई थाना क्षैत्रों में जगह जगह बीट प्रभारी व थाना प्रभारी के संपर्क नंबर लिखवाए गए थे लेकिन वह लंबे समय से इन नंबरों को अपडेट नहीं किया गया है जिन बीट प्रभारियों के नंबर लिखे थे उनके स्थानांतरण हो चुके लम्बा समय हो गया है जिसे कुछ दिन पहले पुलिस कप्तान द्वारा पैदल भ्रमण करने के बाद नयापुरा स्थित चौकी पर लिये गये नबरों को अपडेट करने के लिये बोला गया था लेकिन पुलिस कप्तान के आदेश की अवहेलना करते हुए चौकी पर लिखे नंबरो को अपडेट नही किया गया खबर प्रकाशित की गई थी जिसके बाद तत्काल शहर के सभी सावजनिक स्थानों पर लिखे गए नाम व नबरों को पोतकर नगर पुलिस अधिक्षक, थाना निरीक्षक के साथ ही बीट प्रभारी, के नाम नंबर लिखे गए।



