
देवास। वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश देवास के जिला महामंत्री अमित गुप्ता ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वैश्य समाज के सभी घटकों के 10वीं एवं 12वीं मे उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का संगठन द्वारा तहसील स्तर पर सम्मान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष युवा विकास डागा, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजीव खंडेलवाल एवं विशेष अतिथि के रूप में जिला परियोजना समन्वयक प्रदीप जैन, जिला अध्यक्ष गौरव खंडेलवाल, संभाग प्रभारी युवा गौरव गुप्ता, महिला अध्यक्ष मंजू बाला जैन, जिला अध्यक्ष युवा भानु अग्रवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तहसील अध्यक्ष डा.रजनीश पोरवाल ने किया एवं कार्यक्रम में पवन गोयल, पवन खंडेलवाल, समीर मेहता, अंकित जैन का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में आभार तहसील अध्यक्ष युवा सचिन अग्रवाल ने माना।
