श्री छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रकटोत्सव पर मैराथन 22 फरवरी को

देवास। श्री क्षत्रिय मराठा समाज पब्लिक ट्रस्ट, देवास द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री छत्रपति शिवाजी महाराज का 395 वां प्रकटोत्सव विविध आयोजन के साथ मनाया जाएगा। समन्वयक अध्यक्ष उमेश निम्बालकर ने बताया कि इस उपलक्ष्य में 22 फरवरी, शनिवार को प्रात: 7 बजे मराठा समाज एवं हिन्द फौज के तत्वावधान में स्वस्थ शरीर-स्वस्थ समाज के उद्देश्य के साथ 5 किमी मैराथन का आयोजन होगा। मैराथन सयाजी द्वार से प्रारंभ होगी, जो एमजी रोड, शालिनी रोड, नयापुरा, नहार दरवाजा, भोपाल चौराहा से एबी रोड होते हुए पुन: सयाजी द्वार पहुंचकर संपन्न होगी। मैराथन में मराठा समाज के साथ सर्व समाज के लोग शामिल हो सकेंगे। इसमें हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 11 रूप तय की गई है। रजिस्ट्रेशन के लिए हिन्द फौज सीएसएम जितेंद्र गोस्वामी, मराठा समाज के कोषाध्यक्ष विनोद वारे, सहसचिव राजेन्द्र लाड से सम्पर्क कर सकते है। मराठा समाज ने सर्व समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मैराथन में हिस्सा लेने की अपील की है।
