आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

संक्रांति त्यौहार पर कार्यशाला का आयोजन  

देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय खटाम्बा में मकर संक्रांति त्यौहार के उपलक्ष्य में एक कार्यशाला आयोजन कर राधाबाई संकुल के विज्ञान शिक्षक रविन्द्र वर्मा द्वारा ग्लोब के माध्यम से मकर संक्रांति के भौगोलिक एवं वैज्ञानिक महत्व के साथ धार्मिक मान्यता अनुसार तिल-गुड तथा खिचड़ी का सेवन के कारण सहित प्रायोगिक रूप से अवगत कराया गया। तथा छात्र-छात्राओं को ऋतु परिवर्तन से परिचित कराते हुए पृथ्वी के घूर्णन, अक्ष के झुकाव , अक्षांश-देशांतर रेखाओं के बारे में विस्तार से समझाया गया । मकर संक्रांति के पश्चात पृथ्वी के उत्तरीय गोलार्ध में प्रवेश करने से दिन का समय धीरे धीरे बढ़ने लगेगा और रात छोटी होने लगेगी । छात्र-छात्राओं द्वारा प्रश्न पूछकर कार्यक्रम को रोचक बनाया गया , संकुल प्राचार्य  सुभाष चौहान के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रधान अध्यापक रीटा गेब्रियल एवं इमदाद शेख, अनुभव मिश्रा एवं मुबारिक खान उपस्थित रहे तथा स्कूल स्टाफ से सुधा गुप्ता , प्रमिला भंडारी आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...