आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

संभागीय शालेय मिनी गोल्फ चौंपियनशिप में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए कई मेडल जीते

देवास। देवास जिला मिनी गोल्फ के सचिव अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि विगत दिनों इंदौर में आयोजित संभागीय शालेय प्रतियोगिता जिसमें देवास के खिलाडि़यों ने उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए सफलता अर्जित की। बालक वर्ग अंडर 19 में नैतिक जैन टीम कांस्य पदक, भविष्य नागर टीम कांस्य पदक, प्रेम विश्वास टीम कांस पदक, प्रथम मालवीय ने सिंगल में कांस्य पदक, कंवलजीतसिंह ढिल्लो ने सिंगल में स्वर्ण पदक, युवराजसिंह चावडा ने मिक्स डबल में कांस्य पदक प्राप्त किया। बालिका वर्ग में कनक जैन टीम रजत पदक, अदिति पंवार टीम रजत पदक, अदिति गोपनारायण टीम रजत पदक, करूणा मालवीय टीम रजत पदक, आभा बैरागी डबल कांस्य पदक, खुशी पाटीदार मिक्स डबल कांस्य पदक प्राप्त किया। टीम प्रतिनिधि वंश राजोरे, पलक मालवीय, वैष्णवी बंसोड, जसप्रीतसिंह ढिल्लो, कनक शर्मा थे। इन खिलाडि़यों का सम्मान पद्मजा हाई सेकेंडरी स्कूल में रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर कोमल जैन एवं अध्यक्षता देवास जिला मिनी गोल्फ एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वप्निल जैन ने की विशेष अतिथि के रूप में पंकज वर्मा उपस्थित थे। खिलाडि़यों की उपलब्धि पर राजीव श्रीवास्तव, रागिनी चौहान, पवन यादव, योगेश द्विवेदी, निरंजन यादव, चंद्रपाल सोलंकी, नागेंद्र सिंह, धर्मेंद्र भदोरिया, मीनाक्षी शर्मा, शशिकांत सर आदि ने बधाई दी।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...