
देवास। हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा उत्सव पर आयोजित सम्राट विक्रमादित्य सिविल लाइन शाखा द्वारा संत शिरोमणि श्री सेन महाराज उद्यान सांसद कार्यालय के सामने पर आयोजित कार्यक्रम में पूरे सिविल लाइन शाखा क्षेत्र के हर घर पर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वयं जाकर भगवा पताकाओं और मुख्य मार्ग पर लागियो झालरों द्वारा सजाया गया और उद्यान परिसर को सुंदर भगवा पताकाओं से पूरे परिसर की साज सज्जा की गई। तथा आकर्षक सुंदर रंगोली डॉक्टर रंगभरी काशिव और कुमारी कविता सिसोदिया द्वारा पूरे परिसर मे बनाई गई तत्पश्चात शशिकांत कराडपेठे के द्वारा सुंदर बांसुरी की धुन से नववर्ष की प्रथम प्रभात का स्वागत वंदन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी देवास शहर के गणमान्य वरिष्ठ पत्रकार बड़ी संख्या में मातृशक्ति परिवार उपस्थित होकर इस नव संवत्सर गुड़ी पड़वा उत्सव कार्यक्रम को गरिमापूर्ण सुव्यवस्थित और हमारे गौरवशाली सनातन संस्कृति और परंपरा के अनुरूप संपन्न करने में महत्वपूर्ण सहयोगी बनकर संपन्न किया। कार्यक्रम में सभी को मंगल तिलक लगाकर गुड़ धनिया तथा नीम की पत्तियों का प्रसाद वितरण कर सभी ने एक दूसरे को हिंदू नववर्ष , गुड़ी पड़वा ,वर्ष प्रतिपदा की मंगल हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी।
