आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासभोपालमध्यप्रदेश

हिन्द फौज सैनिक तनु गवाटिया और मुस्कान राजपूत ने जीती देवास मैराथन

देवास। हिन्द फौज सैनिक तनु गवाटिया और मुस्कान राजपूत ने देवास मैराथन में जीत हांसिल की। हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि देवास मैराथॉन में हिन्द फौज सैनिक तनु गवाटिया ने 21किमी हाँफ मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त किया और मुस्कान राजपूत ने 10किमी में प्रथम स्थान प्राप्त कर नगद पुरूस्कार प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर हिन्द फौज के सभी पदाधिकारियों ने दोनों हिन्द फौज सैनिकों का सम्मान किया और शुभकामनाएं दी। इस दौरान हिन्द फौज संचालक सुरेश शर्मा, कुमेर सिंह वर्मा सृजनिका लोखंडे, दीपिका बोरिवाल, आजय दायमा, आरती दायमा, चन्द्रशेखर तिवारी, मोना तिवारी, ललित द्विवेदी, अश्विन पेंगनिस, खुशबू पागनिश, विकास गिरी, सीमा गिरी, रवि अग्रवाल, श्रीजा अग्रवाल, नालिनी कालेलकर, चन्द्रकान्त जगताप, अलका जगताप, अमित ओझा, मनोज पटेल, रीना पटेल, ताषिन शेख, अरुण शर्मा, पंकज जैसवाल, पुनित गिरी, नीलू सक्सेना, सोहन सिंग दरबार, राधे राजपूत   उमेश निम्बालकर, कुद्दूस शेख, मीना राव, मेघना पुरोहित, सुरेन्द्र शुक्ला, राधा शुक्ला, दुर्गेश यादव सहित अन्य पदाधिकारि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...