आपका शहरइंदौरउज्जैनक्राइमदेवासधर्म-आध्यत्मप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

10वीं-12वीं की कॉपियां जांचने का काम शुरू, पुलिस बल के साये व सीसीटीवी कैमेरे की नजर में हो रही चैकिंग, ओएमआर शीट रहेगी उत्तर पुस्तिका में

अमित बागलीकर
देवास। जहां एक ओर परीक्षा का दौर चल रहा है तो दूसरी ओर बच्चों की परीक्षा के परिमाण के लिए कॉपी जांचने का कार्य भी शुरु हो गया है। इसको लेकर केद्रो पर तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा में उत्तर पुस्तिका जांचने केलिए 60 से अधिक शिक्षक अपनी सेवा दे रहे है। ।
इस बार मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में शिक्षक मनमानी नहीं कर पाएंगे। किसी भी विद्यार्थी को मनमाने ढंग से अंक नहीं दे पाएगे, क्योंकि इस बार सभी उत्तर पुस्तिकाओं में बार कोड लगे हैं। इससे किस विद्यार्थी की उत्तर पुस्तिका है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाएगी। इसमें रोल नंबर की भी पहचान नहीं हो पाएगी। इस बार परीक्षा से लेकर मूल्यांकन कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए मप्र माध्यमिक काफी प्रयास किए है। पिछले साल तीन विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं में बार कोड लगे थे। इस बार सभी विषयों में लगाए गए है।
ओएमआर शीट रहेगी उत्तर पुस्तिका में
इस बार राज्य परीक्षा अयोग ने उत्तर पस्तिका में ओएमआर शीट भी जोड़ी है। इससे किस विद्यार्थी की कॉपी है यह जानकारी मूल्यांकनकर्ता को नहीं मिल सकगी। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। मूल्यांकन कार्य शुरू हो चुका है। इस साल करीब 57 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी वहीं 60 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। मूल्यांकन देवास उत्कृष्ट स्कूल में 60 हजार से अधिक शिक्षक कर रहे है। । इस बार माशिमं ने कॉपियों पर रोल नंबर की जगह बार कोड लगाने के निर्देश जारी किए हैं।
पहले चरण में 4 विषयों की कॉपियां जाची जा रही है
पहले चरण में 10वीं की हिंदी और संस्कृत तो 12वीं की हिंदी और अंग्रेजी की कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। । यह कार्य अप्रैल पहले सप्ताह तक चलेगा। इस सप्ताह दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं भी समाप्त हो जाएंगी। वही उजजैन सभाग में देवास के शासकीय उत्कृष्ट स्कूल को बार कोड का केंद्र बनाया गया है जहां पुरे संभाग की 10वीं उत्तर पुस्तिकाओं को कोड किया जाएगा।
10वीं की कॉपी चैक करने के 15 रुपए व 12वीं के मिलेंगे 16 रुपाए
शिक्षक सुबह साढ़े 10 बजे से शाम तक अलग-अलग विषयों की कॉपियों का मूल्याकन करेगें। एक शिक्षक प्रतिदिन अधिकतम 40 कॉपो और न्यूनतम 30कॉपी ही जाच पाएगे। इन शिक्षका, हाइ स्कूल में प्रातकॉपी मानदेय 15 रुपए और हायर सेकंडरी में 16 रुपए मिलेंगे। इस बार अब तीन रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। मूल्यांकन के कार्य में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर जिला शिक्षा अधिकारी नोटिस जारी कर सख्त कारवाडके बाद मई रिजल्ट घोषित किए जाने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...