
देवास। जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश पटेल, राकेश खिरनी, रणछोड नेेता , दिनेश चौधरी एवं ग्रामीणों ने बताया कि हाटपीपल्या विधानसभा के टिगरिया गोगा से रणायर एवं लगभग 40 गांवों को इंदौर से जोड़ने वाली सड़क पर बड़े बड़े गड्डे हो गए है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन गड्डों मंें वाहन फंस जाते है, इसी मार्ग से बच्चों की स्कूल बसें, मैजिक आदि भी आवागमन करती है, सड़क खराब होने से बच्चों की जान का खतरा बना हुआ है। बारिश होने के बाद इस सड़क की हालत बहुत खराब हो जाती है। यहां पर कीचड़ फैल जाता है जिसके कारण वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है तथा गड्डों में पानी भरने के कारण भी ग्रामीणजन दुर्घना का शिकार हो रहे हैं। सड़क को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने चेतावनी देतेे हुए कहा है कि अगर इस रोड़ को जल्द से जल्द नहीं सुधार गया तो आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणजन उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी।
