आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासधर्म-आध्यत्मप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेश

225 साधक एक साथ ग्रंथ पाठ करेंगे, श्री गुरुचरित्र एवं श्री गजानन विजय ग्रंथ पारायण सप्ताह 12 जुलाई से

देवास। श्री दत्त उपासक मंडल, देवास द्वारा इस वर्ष भी 12वां सामूहिक श्री गुरुचरित्र एवं श्री गजानन विजय ग्रंथ सप्ताह पारायण का आयोजन 12 जुलाई 2025 से 20 जुलाई 2025 तक श्री गीता भवन, स्टेशन रोड, देवास में होने जा रहा है। श्री दत्त उपासक मंडल, देवास के अनिल बेलापुरकर ने बताया कि इस वर्ष विशेष बात यह है कि 225 साधक एक साथ ग्रंथ पाठ करेंगे, जिसमें महाराष्ट्र और कर्नाटक से भी कई रहस्यमय भाग निकाले जा रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत 12 जुलाई को दोपहर 2 बजे देवता स्थापना से होगी। इसके बाद श्री सचिदानंद भजन मंडली का भजन (4 से 6 बजे) एवं एच.बी.पी. संगीताताई सुपेकर का भावपूर्ण कीर्तन (शाम 6 बजे से 8 बजे) होगा। 13 जुलाई से 15 जुलाई तक ह. भ. प. नम्रता व्यास निमकर, पुणे द्वारा कीर्तन सेवा सौ जायेगी। 16 जुलाई को बाल कीर्तन कार एच. भ. प. चि. रघुराज निमकर, पुणे का उत्साहवर्धक कीर्तन बने रहें। 17 एवं 18 जुलाई को ह. भ. प. श्री हर्षद बुवा जोगेकर, पुणे के कीर्तन से आध्यात्मिक भावना होगी। 19 जुलाई को प्रातः श्री दत्तयाग एवं सायं 6:30 बजे नवोदित गायक चि. कार्तिक प्रशांत जोशी का भाव-भक्ति गीत कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेगा। 20 जुलाई को समापन समारोह में प्रातः 10 बजे संत उद्बोधन, आरती एवं प्रसाद वितरण होगा। इस समारोह में विशेष रूप से इंदौर से पी. पू. बाबा महाराज तराणेकर, श्रीदत्त मौली संस्थान के अन्ना, श्री गजानन शनि मंदिर के महामंडलेश्वर दादू महाराज, रेणूका संस्थान के मठाधीश नाथ महाराज, श्री तेलंग, पालीवाल नगर स्थित महाराज पालीवाल नगर स्थित श्री गजानन मंदिर की श्रीमती बेहरे आई, नासिक से प. पू. अनिल महाराज एवं भाऊनाथ महाराज, तथा बांगर से प. पू. श्रीपाद अवधूत महाराज स्वामी साझीदार। श्री बेलापुरकर ने सभी अखंड भक्तों से प्रार्थना की है कि वे इस सप्ताह भर में चलने वाले भक्तिपूर्ण कार्यक्रम में सहभागी और अध्यात्म का लाभ लें।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...