देवास। जिले के प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों में जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाए जाने के उद्देश्य से मेरी शाला-संपूर्ण शाला अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत निरंतर रूप से सनफार्मा द्वारा सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में सन फार्मा इंडस्ट्री देवास के सीएसआर कार्यक्रम द्वारा प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय आट में बच्चों को बैठने के लिए 30 सेट फर्नीचर प्रदान किए गए। फर्नीचर का लोकार्पण फीता काटकर हरिसिंह भारती जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला प्रोढ़ शिक्षा अधिकारी डॉ राजेंद्र सक्सेना, सावंत पाटीदार उपसंचालक शिक्षा विभाग, शेख निसार सीएसआर, एक्जीक्यूटिव सन फार्मा देवास उपस्थित रहे। इस अवसर पर परवेज शेख, सरयू देव , अंतिम बाला वर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के नदीम अहमद ने किया एवं आभार संस्था प्रभारी पुष्पा वर्मा ने माना