एक भारत श्रेष्ठ भारत विविधता में एकता – श्रीमती यादव

देवास। आलोक इंटरनेशनल स्कूल उज्जैन में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर के समापन कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि कलावती यादव सभापति नगर पालिक निगम उज्जैन ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विरासत तथा राज्यों की भाषा को आपस में साझा करने के उद्देश्य से पूरे भारत में आयोजित किया जा रहा है। कैडेट्स शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और जिस लक्ष्य के साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप आयोजित किया गया है उस लक्ष्य को पूरा करते हुए विविधता में एकता के नारे को परिपूर्ण करें। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आलोक वशिष्ठ ने कैडेट्स को जीवन में मेहनत करने और लक्ष्य के प्रति लगातार कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कर्नल ज्ञान प्रकाश चौधरी, सेना मेडल, कैंप कमांडिंग अधिकारी ने सभी कैडेट्स को जीवन में अनुशासित रहने हेतु प्रेरित किया। साथी उन्होंने आलोक इंटरनेशनल स्कूल के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर एडमिनिस्ट्रेटर ऑफिसर एलटी कर्नल विनीत कुमार, एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ संजय गाडगे, लेफ्टिनेंट प्रमिथ बदेका लेफ्टिनेंट जयपाल सिंह जडेजा लेफ्टिनेंट निर्मल पटेल, लेफ्टिनेंट उज्ज्वला भोसले, थर्ड ऑफिसर रानी सिकरवार, थर्ड ऑफिसर स्वाति जोशी, सूबेदार मेजर नेतर सिंह, सूबेदार बलविंदर सिंह, गुरतेज सिंह, निर्मल सिंह, सूबेदार हीरा सिंह, नायब सूबेदार गुरप्रीत सिंह, बटालियन हवलदार मेजर अमरजीत सिंह, पीआई स्टाफ, जीसीआई निवेदिता ठाकुर, सीटीओ आरती बकोरे , जितेंद्र पंचोली के साथ गुजरात, मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के 600 कैडेट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट डॉ संजय गाडगे ने किया तथा आभार लेफ्टिनेंट प्रमिथ बदेका ने माना।
