श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज द्वारा छप्पन भोग प्रसादी एवं अन्न कू ट का आयोजन
देवास । समाज द्वारा श्रीगुरु टेकचंद सामाजिक एवं धार्मिक ट्रस्ट के सानिध्य में छप्पन भोग एवं अन्नकूट का आयोजन किया गया। महिला मंडल द्वारा रांगोली एवं दीपक जला कर मन्दिर की सजावट की तथा 56 भोग अर्पित किये। इसके बाद अन्नकूट के लाभार्थियों का सम्मान किया गया। प्रदुम्न अशोक परिहार की माताजी और परिवार वालों का स्वागत महिला ट्रस्टी सीमा सोलंकी एवं आशा सोलंकी द्वारा किया। उनके छोटे दादाजी शिवनारायण परिहार ( मोनिका टेलर) का स्वागत दीपचन्द मेहता द्वारा किया गया। इसके पश्चात आने वाले वर्ष 2025 के अन्नकूट की घोषणा मोतिलाल सिसोदिया एवं उनके पुत्र जगदीश सिसोदिया ( प्रकाश साडी)द्वारा की गई ,उनका स्वागत रामेश्वर सोलंकी द्वारा व जगदीश का स्वागत दिलीप परमार द्वारा किया गया। उज्जैन से आये गुरु सेवक संघ के राजेश जाधव का स्वागत मोहन परिहार द्वारा किया गया। इंदौर से आये गुरु सेवक संघ के अमित चौहान का स्वागत सत्यनारायण सोलंकी द्वारा किया गया। तत्पश्चात आराध्य गुरुदेव श्री श्री 1008 श्री गुरु टेकचन्द जी महाराज एवं राधा कृष्ण भगवान को छप्पन भोग लगाकर आरती की गई।