आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

कन्या महाविद्यालय में वेटलैंड्स संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन

देवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में इको क्लब के तत्वाधान में वेटलैंड्स संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां प्राचार्य डॉक्टर भारत सिंह गोयल के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में आयोजित की गई। इको क्लब प्रभारी डॉक्टर शर्मिला काटे ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि वेटलैंड्स संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं । आद्र भूमि यानी नम भूमि के महत्व को जानकर इसका संरक्षण सभी को करना चाहिए। इस अवसर पर छात्राओं ने पोस्टर ,स्लोगन प्रतियोगिताओं के माध्यम से पर्यावरण के विविध पहलुओं को प्रदर्शित किया। महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्राओं को पर्यावरण जागरूकता संबंधी शपथ इको क्लब सदस्य प्रोफेसर प्रमोद परिहार ने दिलाई । वेटलैंड्स में जैव विविधता का बहुत महत्व है । पर्यावरण संरक्षण संबंधी परिचर्चा एवं प्रश्नोत्तरी में छात्राओं ने सहर्ष भाग लिया।वेटलैंड्स से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर विजयी रही नीलम शर्मा, अलीशा खान ,महकदीप नेरानिया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर महकदीप नेरनिया, आरती कारपेंटर एवं सोनाली झीनीवाल विजयी रही। उक्त कार्यक्रम में प्रोफेसर रोबिन, शेख ,प्रोफेसर नेहा राठौर, प्रोफेसर रामकन्या देवड़ा, प्रोफेसर नेहा उपाध्याय ,प्रोफेसर बबीता बागवान , विजय योगी, कमल किशोर, श्रीमती राधा पांडे एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...