बस्ती में बिखरी खुशियाँ, बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान — फाउंडेशन का मानवता भरा दीपोत्सव”

देवास। निशा चामुंडेश्वरी माँ फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली पर्व पर उल्लेखनीय सामाजिक कार्य किया गया। संस्था की डायरेक्टर निशा यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील प्रजापत ने बताया कि दीपोत्सव के अवसर पर फाउंडेशन टीम ने शहर की झुग्गी बस्तियों में जाकर गरीब परिवारों के बीच दीपावली उत्सव मनाया। इस दौरान बच्चों को उपहार और महिलाओं को साड़ियाँ तथा दीपावली पर्व से जुड़ी आवश्यक सामग्री वितरित की गई।संस्था के इस मानवीय कदम से बस्ती में रहने वाले परिवारों के चेहरों पर खुशियाँ झलक उठीं। बच्चों ने गिफ्ट्स पाकर उत्साह से दीपावली मनाई, वहीं महिलाओं ने साड़ी और सामग्री मिलने पर आभार जताया।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, ब्लाइंड स्कूल के डायरेक्टर बलजीत सलूजा, समाजसेवी अमृत सिंह राजपूत, विकास परमार, अर्जुन राजपूत, सुनील प्रजापत, चेतन राजपूत, योगेंद्र पवार, अमित सोनी, सोनू पंजाबी, राहुल, हेमंत गावते, दिनेश चौहान, प्रवीण बैरागी सहित महिला शक्ति रश्मि जोशी, डॉली जैन, मानसी शास्त्री और वैष्णवी मानसी शास्त्री उपस्थित रहीं।सभी ने बताया कि यह दीपोत्सव हर वर्ष की तरह इस बार भी समाज के जरूरतमंद वर्गों के बीच खुशियाँ बाँटने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। संस्था की यह पहल न केवल सराहनीय है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और मानवता का सशक्त संदेश भी देती है।






