आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासदेश-विदेशप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

अखाड़ा रोड, सुभाष चौक पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन

देवास। गणेशोत्सव के दौरान अखाड़ा रोड, सुभाष चौक पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन 13 सितम्बर शुक्रवार को आयोजित किया गया है। डायमंड क्लब गणेश उत्सव समिति की ओर से गणपति बप्पा की महाआरती पश्चात रात्रि 8.30 बजे से प्रारंभ होने वाले इस विराट कवि सम्मेलन में भरपूर हास्य, व्यंग्य के साथ देशभक्ति के ओजस्वी स्वर गूंजेगे। समिति के शेखर कौशल ने बताया कि कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कविगण सर्वश्री धीरज शर्मा, लाफ्टर हास्य, नालछा मांडू, दिनेश दिग्गज, लाफ्टर हास्य उज्जैन, प्रसिद्ध ओजस्वी कवि नरेंद्र अटल महेश्वर, विवेक शर्मा पीपलरावा, हास्य व्यंग्य के कवि शंकर सिसोदिया महिदपुर, मोना गुप्ता गीत गजल नर्मदापुरम, राष्ट्रीय ओजस्वी गीतकार जगदीश सेन, सरदार अमरप्रीत देवास आदि कविगण रचना पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन के सूत्रधार देवास शहर के प्रसिद्ध हास्य व्यंग्यकार कुलदीप रंगीला होंगे। डायमंड क्लब गणेश उत्सव समिति के नमीष तिवारी, शरद कौशल, रवि कसेरा, बंटी लश्करी, दीपक सोनी, गोलू सोनी, एडवोकेट भारत कौशल, शानू पाचुनकर, अविनाश कौशल, सोनू नायक, कमल चौरसिया, धनराज कौशल, हरि सिंह, अभिमन्यु कौशल, अवतार कौशल, आशीष पटवा, अंकित कौशल आदि ने काव्य रसिक श्रोतागणो से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कवि सम्मेलन को सफल बनाने का आग्रह किया है ।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...