आपका शहरदेवासमध्यप्रदेश

डायमंड परिवार ने किया सेवानिवृत्त सैनिकों का सम्मान

देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि पर्व पर डायमंड चौराहा जनता बैंक स्थित माताजी की महाआरती सेवानिवृत्त सैनिकों कैप्टन रामभाऊ पटेल, कैप्टन वी एस रावत, हवलदार राजेंद्रसिंह पवार, रविन्द्र सिंह पवार, दिनेश सिंह,एलकारसिंह देवड़ा, राजबहादुर राठौड़ आदि द्वारा की गई। महाआरती के पश्चात डायमंड परिवार द्वारा समस्त सैनिकों का आत्मीय अभिनन्दन, मेघराज पंजाबी, विजयसिंह ठाकुर, जीतेन्द्र सिंह मोंटू, दीपसिंह पवार, जनक बहादुरसिंह भदौरिया,दीपक धर्माधिकारी,मयंक पवार,अंकित जोशी, आनंदसिंह ठाकुर,प्रकाश सेठिया,सरदारसिंह ठाकुर, अजयसिंह पवार, शिवसिंह ठाकुर ने किया। उक्त जानकारी हेमेन्द्र निगम काकू ने दी।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...