कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को मिल रहा बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद, भगवान गणेशजी की पूजा अर्चना कर जनसंपर्क का किया श्रीगणेश ,जगह-जगह लोगों ने किया भव्य स्वागत
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/10/2.jpeg)
देवास – अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए सबसे पहले कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर नागदा, पाल नगर से अपना सघन जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया जो राजीव नगर अनवट पुरा शंकरगढ़ पाल नगर मैं लोगों ने माता बहनों ने भव्य स्वागत कर चौधरी को जीत का आशीर्वाद दिया। जगह-जगह चौधरी का माता भावनाओं ने मंगल तिलक लगाकर एवं आरती उतार कर स्वागत करते हुए जीत की शुभकामनाएं दी वहीं लोगों ने पुष्प माला पहनकर भव्य स्वागत किया ।जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के कांग्रेस नेता कैलाश पटेल विक्रम पटेल घनश्याम पटेल कमल मुकाती के साथ कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल ,नरेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे। अपने स्वागत के उत्तर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने कहा कि नागदा ,पाल नागर, बालगढ़ ऐसा क्षेत्र है जहां मेरा बचपन बीता है यहां की हर समस्या से में अच्छी तरह से परिचित हूं । नागदा में जिस समय 6 डिग्री माइनस में गरीबों के मकान तोड़े गए सबसे पहले मैंने ही आवाज उठाकर उनकी लड़ाई लड़ी थी। मैं आपके बीच का साथी हूं मेरा आप से अनुरोध है कि आप कांग्रेस पार्टी को यहां से भारी बहुमत से विजय बनाएं निश्चित रूप से इस क्षेत्र के विकास में ,में महती भूमिका निभाऊगा। पूरे जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के नागरिक बंधु युवा साथी माता बहने चौधरी के साथ थे वही सभी ने एक स्वर में कहा कि निश्चित रूप से हम हमारे साथी प्रदीप चौधरी को विजय मनाएंगे।
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/05/ad-1.jpg)
![](http://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/10/4-1024x682.jpeg)