देवास। नाद् ब्रह्म म्युजिक एकेडमी द्वारा प्रस्तुत व शिखर इंस्टीट्यूट देवास के सौजन्य से भारत स्वर संग्राम के तत्वावधान में जूनियर व सीनियर कैटेगरी के ऑडिशन राउंड शिखर हॉल में आयोजित किए गए। कार्यक्रम में लगभग 30 संगीत कलाकारों ने प्रस्तुतियाँ दी। ऐसे 6 से 7 राउंड होने के पश्चात निर्णायक मंडल द्वारा चयनित गायकों को 17 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल राउंड में प्रवेश करेंगे। प्रतियोगिता का फाइनल 8 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। विजेता, प्रथम व द्वितीय रनर अप को ट्रॉफी व नगद पुरस्कार एवं अन्य फाइनल प्रतियोगियों को आकर्षक पुरस्कार एवं सभी प्रतियोगियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। ऑडिशन राउंड के पहले स्लॉट के निर्णायक संगीत शिक्षक अर्जुन बेलावत और समाजसेवी संगीत साधक डॉ. जुगलकिशोर राठौर थे। आगामी ऑडिशन में रजिस्ट्रेशन हेतु इच्छुक गायक-गायिका मोबाइल नंबर 8839814275 पर संपर्क कर सकते हैं। नाद् ब्रह्म के डायरेक्टर रजनीश चतुर्वेदी व अर्चना चतुर्वेदी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रगति तांबे ने किया। विवेक भटनागर ने भारत स्वर संग्राम के प्रारूप की जानकारी व आभार अभिव्यक्ति दी। संगीत शिक्षक देवेश रावत और संदीप तोडकर की विशेष उपस्थिति रही। विनोद कुमार गुसाई ने मंचसज्जा में सहयोग प्रदान किया। विशाल पांचाल के मार्गदर्शन में शिखर इंस्टीट्यूट की टीम का विशेष योगदान रहा।
गेहूं के समर्थन मूल्य में मामूली वृद्धि पर युवा किसान संगठन का विरोध, गेहूं का समर्थन मूल्य 3500 रूपए एवं सोयाबीन 8000 रूपए प्रति क्विंटल करे केन्द्र सरकार- श्री चौधरी
गेहूं के समर्थन मूल्य में मामूली वृद्धि पर युवा किसान संगठन का विरोध, गेहूं का समर्थन मूल्य 3500 रूपए एवं सोयाबीन 8000 रूपए प्रति क्विंटल करे केन्द्र सरकार- श्री चौधरी
Related Articles
77 वां वार्षिक निरंकारी संत समागम 16 नवम्बर सेमध्यप्रदेश से हजारों निरंकारी भक्त हरियाणा के समालखा जायेंगे
October 25, 2024
मुख्यमंत्री ने हजारों हितग्राहियों के खाते में आवास निर्माण हेतु करोड़ों रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से डाले
December 8, 2022
Check Also
Close