देवास – ना उम्मीद लोगो में उम्मीद जगाता अमलतास अस्पताल मरीज पंकज उम्र 17 /m निवासी देवास बिजली के खंबे पर चढ़ने से करंट लगने के कारण जल गया था। साथ ही सुध भी खो दी थी येसी हालत में देवास के अस्पताल ले जाया गया पर उस कि वह से अमलतास भेज दिया गया। घटनास्थल पर आसपास के लोग मरीज की हालत देख कर चौंक उठे थे मरीज इतना घातक झटका लगा कि वह पूरा जल चुका था। जिस की वजह से उस का हार्ट एवं दिमागी शॉक लगने के कारण ठीक से काम नहीं कर पा रहा था। उक्त मरीज को आईसीयू में रखकर 15 दिन तक इलाज किया गया एवं हृदय रोग विशेषज्ञ एवं न्यूरो रोग विशेषज्ञ से सहायता लेकर उपचार शुरू किया गया बर्न यूनिट विशेषज्ञ डॉक्टर सीमा मितल द्वारा उस मरीज का उपचार शुरू किया गया। 1 महीने में मरीज को पूरी तरह से स्वस्थ करके घर भेजा गया मरीज़ पूरी तरह से ठीक है आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क इलाज किया हुआ। मरीज और उनके परिवार ने अमलतास के डॉक्टर और टीम का धन्यवाद दिया।


