नन्हीं हथेलियों से रोशन दीप, पुलिस की ममता से खिला विश्वासकोतवाली टीआई शर्मा की प्रेरणादायी पहल

देवास। दीपावली पर्व को लेकर देवास पुलिस पूरी तरह सक्रिय है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली टीआई श्यामचंद शर्मा ने शुक्रवार को शहर के मुख्य बाजारों में पैदल भ्रमण कर यातायात व्यवस्था को देखते हुए उन्होंने व्यापारियों और वाहन चालकों को समझाइश दी कि त्योहार के दिनों में बाजार क्षेत्र में पार्किंग अनुशासन से करें, ताकि भीड़ और अव्यवस्था न हो। टीआई शर्मा ने बताया कि दीपावली के दौरान तहसील चौराहे से चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। थाना क्षेत्र में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनसे हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। मॉनिटरिंग रूम में पुलिसकर्मी लगातार वॉच रखेंगे। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
इसी दौरान तहसील चौराहा से थोडा आगे पिपली बाजार के यहा पर भ्रमण करते समय टीआई शर्मा की नजर दो नन्हीं बच्चियों पर पड़ी जो मिट्टी के दीए बेच रही थीं। टीआई शर्मा उनके पास पहुंचे, उनसे स्नेहपूर्वक बात की और पढ़ाई की अहमियत बताई। इसके बाद उन्होंने बच्चियों से दीए खरीदे और कहा कि दीपावली की असली रोशनी इन्हीं छोटे हाथों से बने दीयों में है। टीआई शर्मा ने कहा कि दीपोत्सव की खुशी में सभी को छोटे व्यापारियों और बच्चों का सहयोग करना चाहिए। इससे आत्मनिर्भरता और लोकल फॉर वोकल का संदेश मजबूत होता है।
बच्चियों ने मुस्कुराते हुए कहा कि पहले लगा पुलिस अंकल हमें हटाएंगे, लेकिन उन्होंने हमारे दीए खरीदे। अब हमें पुलिस पर और भरोसा हुआ। टीआई शर्मा के इस कदम की आसपास मौजूद लोगों ने सराहना की। दीपावली से पहले देवास पुलिस की यह पहल दिखाती है कि पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था की नहीं बल्कि समाज के प्रति संवेदनशील और मददगार भूमिका भी निभा रही है।








