योग्यता को मिला सम्मान: ठा. विशाल सिंह रघुवंशी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने श्री राजपूत करणी सेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष,देवास से प्रदेश तक गूंजा नाम — समाजसेवा और नेतृत्व के दम पर मिली पहचान

देवास। राजपूत समाज के युवा नेता ठा. विशाल सिंह रघुवंशी को उनकी योग्यता और समाजसेवा के प्रति समर्पण को देखते हुए “श्री राजपूत करणी सेना” का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष (मध्यप्रदेश) नियुक्त किया गया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना और प्रदेश अध्यक्ष सजेंद्र सिंह दिखित के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी हुआ है। विशाल सिंह रघुवंशी लंबे समय से सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में हैं। समाज की एकता और सम्मान की दिशा में लगातार काम करते हुए उन्होंने युवाओं को संगठन से जोड़ा है। इसी सक्रियता और नेतृत्व क्षमता के कारण संगठन ने उन पर विश्वास जताया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि राजपूत करणी सेना सदैव समाज की एकता, सम्मान और युवाओं के उत्थान के लिए कार्य करती रही है। हमें पूरा विश्वास है कि ठा. विशाल सिंह रघुवंशी अपने नेतृत्व से संगठन को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाएँगे। प्रदेश अध्यक्ष सजेंद्र सिंह दिखित ने भी बधाई देते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति से मध्य प्रदेश में संगठन और मजबूत होगा तथा युवाओं को नई दिशा मिलेगी। रघुवंशी की नियुक्ति के बाद देवास सहित प्रदेशभर में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाँटकर और एक-दूसरे को बधाई देकर अपनी खुशी जाहिर की। समर्थकों का कहना है कि यह सम्मान सिर्फ ठा. विशाल सिंह रघुवंशी का नहीं, बल्कि पूरे राजपूत समाज का गौरव है। ठा. रघुवंशी ने कहा कि वे करणी सेना की विचारधारा एकता, सम्मान और समाजसेवा को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं को संगठित करना और हर स्तर पर उनकी आवाज़ को सशक्त बनाना ही उनका पहला लक्ष्य होगा।देवास जिले के लिए यह एक गर्व का क्षण है, जब यहाँ के युवा नेता को प्रदेश स्तर की जिम्मेदारी मिली है। उनके मनोनयन पर समाज के वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और इष्टमित्रों ने शुभकामनाएँ दी हैं और उज्जवल भविष्य की कामना की है।






