आपका शहरइंदौरउज्जैनदेवासदेश-विदेशप्रशासनिकभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्र

संविधान निर्माता पर कथित विवादित टिप्पणी का विरोध — वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल मिश्रा का पुतला फूंका, एफआईआर दर्ज करने की मांग

देवास। ग्वालियर के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल मिश्रा द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई कथित विवादित टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को बहुजन समाज संयुक्त मोर्चा ने देवास में प्रदर्शन किया। स्थानीय कुशाबाऊ ठाकरे स्टेडियम से समाजजनों ने रैली निकालते हुए भोपाल चौराहे तक मार्च किया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता अनिल मिश्रा का पुतला जलाया गया और शासन-प्रशासन से उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई।
मोर्चा के प्रतिनिधि भीम धारू ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. अंबेडकर जैसे महान व्यक्तित्व पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना निंदनीय है। यह देश के संविधान और लोकतंत्र की भावना पर सीधा प्रहार है, जिससे बहुजन समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने समानता, न्याय और अधिकारों का जो संविधान तैयार किया, वह आज पूरे देश की एकता की नींव है। किसी भी व्यक्ति द्वारा उनके प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग अस्वीकार्य है। मोर्चा ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही अधिवक्ता अनिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं की गई तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में कहा कि अनिल मिश्रा को तुरंत गिरफ्तार किया जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति संविधान या उसके निर्माता के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने से पहले सौ बार सोचे।

Related Articles

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करे...