आपका शहरदेवासप्रशासनिकमध्यप्रदेश
विक्रम अवॉर्डी कुमारी रागिनी चौहान को नगरीय प्रशासन विभाग में नौकरी प्रदान की गई
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-23-at-18.03.06_ee04ba15.jpg)
देवास। जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन एवं प्रगति एथलेटिक्स क्लब के संचालक अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि भोपाल के वल्लभ भवन में आयोजित कार्यक्रम में रागिनी चौहान को शासकीय नौकरी में नगरी प्रशासन विभाग में पदोन्नति की गई है। रागिनी की इस उपलब्धि पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, मनोज राजानी, मदनलाल कहार, जिला खेल अधिकारी हेमंत सुबीर, मनीष सोलंकी, चंद्रपाल सोलंकी, राजीव श्रीवास्तव, योगेश द्विवेदी, दिलीप बरोड, शिवनारायण टांडी, सुनील वर्मा, जितेंद्र गोस्वामी, कृष्ण कुमार जोशी, अरुण कुशवंशी, अनीश तिवारी, रितेश मालवीय, सोनू विश्वकर्मा आदि ने शुभकामनाएं दी।
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/05/ad-1.jpg)