शर्मा ब्राह्मण समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन के मीडिया प्रभारी मनोनीत
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241014-WA0047.jpg)
देवास। ब्राह्मण समाज द्वारा इंदौर में आयोजित किए जाने वाले युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए परिचय सम्मेलन समिति एवं समाज की टीम ने महामंत्री हाईकोर्ट अधिवक्ता गोपाल शर्मा भारद्वाज की अनुशंसा पर पत्रकार सुरेश शर्मा क्रांति को मीडिया प्रभारी बनाया है।
![](https://samacharline.in/wp-content/uploads/2023/05/ad-1.jpg)
सम्मेलन 22 दिसंबर को डॉ. ओमनी गार्डन सेयाजी होटल के सामने सुबह 10 से शाम को 6 तक होगा। प्रभु संरक्षण ब्राह्मण शिरोमणि पं. रमेश मेंदोला रहेंगे। श्री भारद्वाज ने बताया कि सम्मेलन के प्रचार-प्रसार के लिए श्री शर्मा को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। गत 1 जनवरी और 17 दिसंबर 2023 के परिचय सम्मेलन की तरह सम्मेलन को सफल बनाना है। इसके लिए समाज के विवाह योग्य युवक और युवती का और परिजनों का परिचय करें, जिससे श्रेष्ठ विवाह प्रस्ताव प्राप्त हो।श्री शर्मा के मीडिया प्रभारी बनने पर देवास समाज के अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, शंकरलाल शर्मा, दिनेश तिवारी, देवकीनंदन समाधिया, समीर शर्मा, अश्विन शर्मा, श्याम शर्मा, चंद्रपाल शर्मा, कृष्णकांत शर्मा, मोहन शर्मा, कमल शर्मा, लीलाधर तिवारी, सुदामा प्रसाद शर्मा, श्री प्रधान, शैलेंद्र मिश्रा, कैलाश दुबे आदि ने बधाई दी है। उक्त जानकारी महामंत्री गोपाल शर्मा भारद्वाज हाईकोर्ट अधिवक्ता ने दी।